सम्भल। उत्तर प्रदेश में दलितों को लुभाने की राजनीति के चलते ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और मुस्लिम कट्टरपंथी असदुद्दीन ओवैसी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को महात्मा गांधी से भी बड़ा नेता करार दिया है। औवेसी चाहते हैं कि दलित वोट उन्हें मिल जाएं तो उत्तर प्रदेश में पासा पलटा जा सकता है।
ओवैसी ने आरोप लगाया कि मोदी की कोई विदेश नीति नहीं है। वह सिर्फ सुनी-सुझायी बातों पर ही काम करते हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के दावे करते थे, लेकिन वाहवाही लूटने के लिए की गयी 'सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद सीमा पर हमारे 28 जवान पाकिस्तान की गोलियों का निशाना बन चुके हैं, लेकिन मोदी ने अभी तक मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि कालेधन के कुबेरों पर शिकंजा कसने की बात कहकर की गयी नोटबंदी से सिर्फ गरीबों को ही परेशानी हुई है। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के 'समाजवादी परिवार' में जारी वर्चस्व की जंग पर कहा कि इस सूबे की सियासत उल्टी हो गयी है। वहां बेटा बाप का नहीं हो रहा है, बेटे को बाप पर भरोसा नहीं है। कुल मिलाकर सिर्फ तमाशा हो रहा है। (भाषा)