शेयर बाजार सोमवार को फेडरल रिजर्व की प्रमुख जैनेट एलेन के भाषण के प्रति अपनी प्रतिक्रिया देगा, जहां उन्होंने कहा कि यदि अर्थव्यवस्था मजबूती में बनी रहती है तो इस माह के उत्तरार्द्ध में ब्याज दर में वृद्धि की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि बाजार इन नतीजों के बारे में 14 मार्च को ही अपनी प्रतिक्रिया देगा, जब बाजार होली के बाद खुलेगा तथापि बाजार एक्जिट पोल से कुछ संकेत ग्रहण करेगा, जो 9 मार्च को जारी होगा। इसके अलावा जनवरी माह के लिए औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आएंगे, जो कारोबारी धारणा पर अपना असर छोड़ेंगे।
आम्रपाली आद्या के निदेशक एवं शोध प्रमुख अबिनाश कुमार सुधांशु ने कहा कि फिलहाल बाजार की सबसे अधिक नजर उत्तरप्रदेश के चुनाव परिणाम पर है, जहां भाजपा की जीत से बाजार में तेजी का दौर देखने को मिल सकता है। उत्तरप्रदेश और मणिपुर में मतदान का अंतिम चरण 8 मार्च को समाप्त होगा।