प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश में विकास के कार्य तेज गति से शुरू हो जाएंगे। इसे कोई रोक नहीं सकता है। भ्राष्टाचार को देश-प्रदेश के विकास का दुश्मन बताते हुए उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल के समय हुए टू-जी, कोयला, कॉमन वेल्थ गेम्स, पनडुब्बी और हेलीकॉप्टर घोटालों की चर्चा करते हुए कहा 'नेताओं ने लूटा, बाबुओं ने लूटा' ऐसे लोगों को हम किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।'