मुलायम ने कहा- अखिलेश होंगे अगले मुख्‍यमंत्री, करूंगा प्रचार

सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (12:12 IST)
लखनऊ। सपा के पारिवारिक ड्रामे के अंत के बाद आखिरी बात भी साफ हो गई। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और मौजूदा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को एक बार फिर अपना फैसला बदलते हुए कहा है कि मैं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लिए प्राचार करूंगा। हालांकि मुलायम ने कहा कि वह पहले शिवपाल के लिए 11 फरवरी से प्रचार शुरू करेंगे और उसके बाद अखिलेश के लिए प्रचार करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि अखिलेश ही होंगे अगले मुख्‍यमंत्री।
गौरतलब है कि शिवपाल ने इटावा की अपनी परंपरागत जसवंतनगर सीट से सपा के प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन किया है। 13 फरवरी को मैनपुरी में चुनाव प्रचार करेंगे। संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है, अगले मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे।
 
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के अखिलेश धड़े के बीच गठबंध के बावजूद बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
 
केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से भाजाप को दिल्ली और बिहार में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वैसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। मुख्यमंत्री चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर भाजपा ने बिहार वाली गलती की है। अब देखना होगी की ऊंट किस करवट बैठता है। 11 मार्च को पता चल ही जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें