उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल जिलों में बस्ती जिले, जो कि दलित व पिछड़ी जाति बाहुल्य क्षेत्र है और इसमें 5 विधानसभा हैं, में भी 27 फरवरी को 5वें चरण में मतदान होगा जिस पर त्रिकोणात्मक मुकाबला देखने को मिल रहा है।
इस बार के विधानसभा चुनाव में जिले की पांचों विधानसभाओं में सीधे तौर पर मुकाबला सपा, भाजपा व बसपा में ही है। मुकाबला त्रिकोणात्मक है, साथ ही हरैया विधानसभा सीट से प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मतदाता किसे चुनता है, ये तो समय बताएगा।