बस्ती की पांचों विधानसभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

संदीप श्रीवास्तव
उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल जिलों में बस्ती जिले, जो कि दलित व पिछड़ी जाति बाहुल्य क्षेत्र है और  इसमें 5 विधानसभा हैं, में भी 27 फरवरी को 5वें चरण में मतदान होगा जिस पर त्रिकोणात्मक  मुकाबला देखने को मिल रहा है।
 
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 10 हजार 136 है एवं 58 प्रत्याशी चुनाव मैदान  में हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में 2-2 सीट सपा व बसपा को व 1 सीट कांग्रेस के हाथ लगी  थी। 
 
इस बार के विधानसभा चुनाव में जिले की पांचों विधानसभाओं में सीधे तौर पर मुकाबला सपा,  भाजपा व बसपा में ही है। मुकाबला त्रिकोणात्मक है, साथ ही हरैया विधानसभा सीट से प्रदेश  सरकार के कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मतदाता किसे चुनता  है, ये तो समय बताएगा।
अगला लेख