हमारी पार्टी ही असली सपा है : अखिलेश यादव

इटावा। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वे जिस दल की अगुवाई कर रहे हैं, वही असली समाजवादी पार्टी (सपा) है और जो लोग इस पार्टी को कमजोर करना चाहते है, वे सावधान रहें।
अखिलेश ने इटावा स्थित नुमाइश मैदान में गुरुवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा कि हम जिन पर भरोसा करते थे उन्हीं लोगों ने मेरे और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के बीच मतभेद पैदा किए। हमारे बीच लड़ाई करा दी और हमसे साइकिल छीनने की कोशिश की। वे मुझे साजिश करके पार्टी से बाहर कर देना चाहते थे, लेकिन हमने उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए।
 
अखिलेश ने कहा कि जो लोग मुझे ही कमजोर कर देना चाहते थे, वही लोग नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। पूरे प्रदेश से हटकर यहां चुनाव लड़ा जा रहा है। यहां हमें हराने का काम किया जा रहा है। इटावा के लोग किसी बहकावे में नहीं आएं। 
 
मालूम हो कि अखिलेश के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने हाल में कहा था कि वे 11 मार्च को प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नई पार्टी बनाएंगे। चुनाव से ऐन पहले सपा, अखिलेश और शिवपाल के बीच बंट गई थी, हालांकि ज्यादातर विधायकों और कार्यकर्ताओं के समर्थन के बूते अखिलेश अपने चाचा पर भारी पड़े थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें