माताप्रसाद पांडेय 10वीं बार विधायक बनने की तैयारी में

उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडेय इस बार सिद्धार्थ नगर के इटावा विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव मैदान में खड़े होकर 10वीं बार विधायक बनने की तैयारी में लगे हैं। माताप्रसाद पांडेय इटावा सीट से पहली बार वर्ष 1980 में जनता पार्टी सोशलिस्ट से चुनाव लड़ जीत हासिल की थी। 
इसके बाद दल बदलते हुए उन्होंने 1985 में लोकदल से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की फिर पार्टी बदलकर जनता दल से 1989 में चुनाव जीता। इस जीत के बाद माताप्रसाद पांडेय की जीत पर विराम-सा लग गया। वे लगातार 3 चुनाव 1991, 1993 व 1996 क्रमश: कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़े व उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
 
लेकिन इसके बाद समाजवादी पार्टी से जो जीत का सफर शुरू हुआ तो फिर रुका ही नहीं। वर्ष 2002, 2007, 2012 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की किंतु इस बार चुनौती का सामना करते हुए जीत का सफर तय करना होगा। इटावा विधानसभा से भाजपा के सतीश द्विवेदी, बसपा के खुर्शीद अहमद चुनाव मैदान में हैं। यह चुनाव 27 फरवरी को है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें