इसके बाद सियासत तेज हो गई थी और इस मामले पर राजनीतिक दलों के विरोध के बाद इलाहाबाद के जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और एसडीएम फूलपुर को मामले की जांच करने के आदेश दे दिए जिसको लेकर सिविल लाइंस थाने में सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनीलसिंह की तहरीर पर केशवप्रसाद मौर्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।