मतगणना के 29वें दौर तक गिरी को 1,14,444 वोट मिले। वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी को 81,682 मत प्राप्त हुए। इससे पहले, मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुई। पीठासीन अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि मतगणना 32 चरणों में होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मतगणना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 56 अधिकारियों को तैनात किया गया है।