उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब टिकटों को लेकर घमासान शुरू हो गया है। इस बीच बसपा नेता अरशद राणा ने आरोप लगाया है कि उनसे टिकट के नाम पर 67 लाख रुपए हड़प लिए गए हैं। पार्टी की तरफ से उन्हें टिकट देने का वादा किया गया था, लेकिन अंतिम समय में टिकट काट दिया गया। राणा ने पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोते हुए बसपा के एक पदाधिकारी के खिलाफ तहरीर दी है।
खबरों के अनुसार, मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल सीट से टिकट कटने पर बसपा नेता अरशद राणा ने आरोप लगाया कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को 2 वर्ष पहले टिकट के लिए 67 लाख रुपए दिए थे, लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया गया और रुपए भी वापस नहीं किए गए।