ओवैसी के खिलाफ कोविड ​​​​मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (15:25 IST)
प्रयागराज में अपनी रैली में कथित तौर पर कोविड 19 नियमों का उल्लंघन करने के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला प्रशासन ने कहा है कि उन्होंने केवल 100 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति दी थी, हालांकि ओवैसी की रैली में कहीं ज्यादा लोग शामिल हुए, जो कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।

ALSO READ: UP Election 2022 : मुस्लिम नेतृत्‍व तैयार करने का मुद्दा : असदुद्दीन ओवैसी के लिए कैसी है उत्तर प्रदेश की डगर?
 
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यह तीसरी प्राथमिकी है, जो हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उत्तरप्रदेश में उनकी जनसभा के संबंध में दर्ज की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी