फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता राज्य में कोई एक सरकार लगातार दूसरी बार नहीं आने के पुराने रिवाज को तोड़ते हुए राज्य में भाजपा को एक बार फिर सत्ता में लाएगी। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग ऐसे परिवारवाद में फंसे हैं कि इन्हें योगी और मोदी के साथ-साथ टीके से भी समस्या है और कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि टीके से 2 लोग डरते हैं। एक तो कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 और दूसरा टीका विरोधी लोग।
उन्होंने कहा, लोग कहते थे कि उत्तर प्रदेश में तो एक बार सरकार बनती है, दूसरी बार बदल जाती है और कुछ लोग तो इसलिए सपने देखते रहते हैं कि वैसे भी बदलना ही है। अब तो उत्तर प्रदेश ही बदल गया है। उत्तर प्रदेश ने तो 2014 में हमें समर्थन दिया, 2017 में दिया और फिर 2019 में दिया। वह पुरानी वाली थ्योरी उत्तर प्रदेश ने खत्म पहले से ही कर दी है और इसलिए 2022 में भी भाजपा विजयी होकर रहेगी। यह मैं आपके उत्साह में देख रहा हूं।
उन्होंने सरकार की मुफ्त राशन योजना का जिक्र करते हुए कहा, भारत इतना बड़ा काम कर रहा है, तब भी परिवारवादी लोग मुफ्त राशन देने की इस योजना पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इन लोगों से सतर्क रहें। मैं आपको जगाने आया हूं। यह लोग ऐसी-ऐसी बातें और हवाबाजी करेंगे, आपको गुमराह करने के लिए खेल करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह न तो गरीब का भला चाहते हैं और न ही देश का विकास। मोदी ने कहा, मैं गरीबों के लिए दिन-रात काम करता हूं, लेकिन यह परिवारवाले लोग इस काम को छोटा बताते हैं, मगर मेरे लिए न तो गरीब छोटा होता है और न उनके लिए किया गया काम।(भाषा)