बाराबंकी। यूपी के विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर गए हैं। इसी श्रृंखला के अंतर्गत कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तरप्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी आज शनिवार को पूर्वांचल के प्रवेश द्वार बाराबंकी से विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी अभियान शुरू करने जा रही हैं। वे जैदपुर विधानसभा में यहां की जनसभा को संबोधित करेंगी। किसानों, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों समेत तमाम लोगों के विकास के लिए वे प्रतिज्ञा लेंगी। वो पूरे सूबे में भ्रमण करने वाली 4 प्रतिज्ञा यात्राओं में से एक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
हाल ही में उन्होंने चुनाव में महिलाओं की 40 फीसदी टिकट देने की घोषणा की थी। इस घोषणा से दूसरे राजनीतिक दलों में खलबली मच गई । इसके बाद उन्होंने यूपी की बेटियों को स्कूटी और स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। वे आज शनिवार को बाराबंकी से प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने जा रही हैं।