अक्टूबर माह में यह दूसरा अवसर है, जब 1 दिन में 14 लाख से अधिक जांचें हुई हैं। इससे पहले 1अक्टूबर के आंकड़े में 14 लाख 23 हजार 52 जांचें की गई थीं। कोरोनावायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन-प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सितंबर को 1 रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की रिकॉर्ड जांच की गई थी। (वार्ता)