-पेनसिल्वेनिया में वर्ष 1942 में जन्मे जो रॉबिनेट बिडेन जूनियर ने डेलावेयर विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और बाद में वर्ष 1968 में कानून की डिग्री हासिल की।
-77 साल की उम्र में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले बिडेन इससे पहले भी 2 बार 1998 और 2008 में राष्ट्रपति बनने के प्रयास में नाकाम रहे हैं। उनका राष्ट्रपति बनने का सपना तीसरे प्रयास में संभव हुआ।
-29 साल की उम्र में पहली बार सीनेटर चुने गए बिडेन 6 बार सीनेट के सदस्य रहे हैं।
-बिडेन न तो सिगरेट पीते हैं और न ही शराब, उन्हें आइसक्रीम का शौक हैं।