फिलाडेल्फिया पुलिस ने कहा कि उसे सूचना मिली थी कि एक ट्रक में सवार हथियारबंद लोग पेनसिल्वेनिया मतगणना केंद्र की ओर बढ़ रहे हैं। उसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया।अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि दोनों लोगों के पास बंदूकें थीं और पुलिस को उनके ट्रक में से भी राइफल मिली है।उन्होंने कहा कि उनके पास से लगभग 160 कारतूस मिले हैं।
सीएनएन की खबर के अनुसार फर्जी मतपत्रों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।सीबीएस की खबर के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन लोगों की मंशा क्या थी। एफबीआई और फिलाडेल्फिया पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।