उन्होंने कहा कि ट्रंप ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि वे नहीं चाहते कि सेना अमेरिकी संविधान के प्रति निष्ठावान हो। वे ऐसी सेना चाहते हैं, जो उनके प्रति वफादार हो। वे ऐसी सेना चाहते हैं, जो व्यक्तिगत रूप से उनके प्रति निष्ठावान हो, जो उनके आदेश माने, चाहे इसके लिए उसे उनके कहने पर कानून तोड़ना पड़े या अमेरिकी संविधान के प्रति अपनी शपथ का उल्लंघन करना पड़े।
ट्रंप ने आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा कि जॉन केली नामक एक पूरी तरह से पतित आदमी में 2 गुण थे। वे सख्त और मूर्ख थे। उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि उनकी कठोरता कमजोरी में बदल गई। सैनिकों के बारे में कहानी एक झूठ है। हालांकि मुझे उनके बारे में बात करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए, लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि सच्चाई सामने लाने के लिए जवाब देना जरूरी होता है।(भाषा)