गाय-भैंस पालने पर मिलेंगे 60 हजार, कम ब्याज दरों पर मिलता है लोन

बुधवार, 2 मार्च 2022 (11:56 IST)
पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड की तरह लॉन्च किया गया है। इस योजना में सरकार किसानों को पशुपालन के लिए कम ब्याज दर पर लोन देती है। सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू करने का मकसद किसानों की आय दोगुनी करना है।
 
अगर आपके पास गाय या भैंस है तो संबंधित पशु के लिए तय राशि 6 बराबर-बराबर किस्तों में मिलती है, जैसे गाय के लिए 6,797 रुपए प्रति किस्त के हिसाब से लोन मिलता है। पहली किस्त मिलने के दिन से ही लोन की अवधि मानी जाती है।
 
इस योजना के अन्य लाभ भी हैं, जैसे क्रेडिट कार्ड प्राप्‍त करने वाले किसान इस क्रेडिट कार्ड को बैंक में डेबिट कार्ड की तरह यूज कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्डधारक 1.60 लाख रुपए तक का लोन बिना सिक्योरिटी के ले सकते हैं और पशुपालकों को सभी बैंकों से 7 प्रतिशत सालाना ब्याज पर लोन दिया जाता है। समय से ब्याज देने पर इसमें 3 प्रतिशत की छूट है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी