Bank Holidays in April : अप्रैल माह जल्द ही शुरू होने वाला है। माह के पहले दिन 1 अप्रैल को बैंकों में सामान्य कामकाज नहीं होगा। कमर्शियल बैंकों की एनुअल इन्वेंटरी को देखते हु्ए रिजर्व बैंक ने यह फैसला किया है। इस तरह माह के पहले दिन बैंक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। इस माह 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इनमें से कई छुट्टियां सभी बैंकों पर लागू होगी तो कुछ छुट्टियां स्थानीय होने की वजह से कुछ ही स्थानों के लिए हैं।
हालांकि छुट्टी के दिन आप मोबाइल बैकिंग या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। इन दिनों में एटीएम से भी पैसों की निकासी की जा सकती है। बहरहाल अभी भी कई काम ब्राचों पर ही होते हैं। ऐसे में आप अगर ब्रांच जाता चाहते हैं तो बैंक छुट्टी से जुड़ी इस लिस्ट पर नजर जरूर डाल लीजिए। ALSO READ: महंगा होगा ATM से पैसे निकालना, RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन
कब क्यों बंद रहेंगे बैंक
1 अप्रैल : बैंकों में सामान्य कामकाज नहीं होगा।
6 अप्रैल : रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
10 अप्रैल : जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मदिन है। इस दिन सार्वजनिक अवकाश होने के चलते बैंक भी बंद रहेंगे।
12 अप्रैल : महीने के दूसरे शनिवार के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल : रविवार की वजह से बैंकों की छुट्टी है।
14 अप्रैल : संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सरकारी छुट्टी होने की वजह से बैंक भी बंद रहेंगे।
15 अप्रैल : बोहाग बिहू के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इटानगर, कोलकाता और शिमला में बैंकों की छुट्टी है।
16 अप्रैल : बोहाग बिहू के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
18 अप्रैल : गुड फ्राइडे के अवसर पर बैंकों की छुट्टी है।
20 अप्रैल : रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
21 अप्रैल : गरिया पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
26 अप्रैल : महीने का चौथा शनिवार होने के चलते बैंकों में अवकाश।
27 अप्रैल : रविवार की वजह से बैंकों की छुट्टी।
29 अप्रैल : भगवान श्रीपरशुराम जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।
30 अप्रैल : बसव जयंती और अक्षय तृतीया के अवसर पर बेंगलुरू में बैंकों की छुट्टी।