काम की खबर, आज से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, नवंबर में 17 दिन कहां-कब रहेगी छुट्टी

बुधवार, 3 नवंबर 2021 (09:48 IST)
नई दिल्ली। देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस माह में दिवाली, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती जैसे त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में इस महीने कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। आज से कई क्षेत्रों में दिवाली की छुट्टियां पड़ने वाली है ऐसे में 5 दिन तक अलग अलग क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसे दिन भी हैं, जब कुछ विशेष क्षेत्र में त्योहार या जयंती के उपलक्ष्य में से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। कैलेंडर के मुताबिक बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं।
 
कब और कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद :
 
3 नवंबर : नरक चतुर्दशी के उपलक्ष्य में बेंगलुरू में बैंक बंद रहेंगे।
4 नवंबर : दीपावली और काली पूजा के उपलक्ष्य में से अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदाराबाद, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, लखनऊ समेत सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
5 नवंबर : गोवर्धन पूजा पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, गंगटोक, देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
6 नवंबर : भाई दूज की गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
10 नवंबर : छठ पूजा पर पटना और रांची में बैंकों में काम नहीं होगा।
11 नवंबर : छठ पूजा – पटना में बैंक बंद
12 नवंबर : वांगला उत्सव – शिलांग में बैंक बंद
19 नवंबर : गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा – आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद
22 नवंबर : कनकदास जयंती – बेंगलुरु में बैंक बंद
23 नवंबर : सेंग कुट्सनेम – शिलांग में बैंक बंद
 
7, 14, 21 और 28 नवंबर को पूरे देश के बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी। वहीं, 13 नवंबर को दूसरा और 27 नवंबर को चौथा शनिवार होने के कारण अवकाश रहेगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी