जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (14:45 IST)
January bank holidays : 2024 के पहले महीने जनवरी में बैंक 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे। बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं बिना किसी रुकावट के ले सकेंगे।
 
जनवरी में 4 रविवार और दूसरे तथा चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 6 सामान्य अवकाश हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
 
01 जनवरी को नए साल के पहले दिन के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 11 जनवरी को मिजोरम में मिशनरी डे पर बैंकों की छुट्टी है। 12 जनवरी को पश्चिम बंगाल में विवेकानंद जयंती पर बैंकों में अवकाश है।
 
15 जनवरी को सोमवार को उत्तरायण पुण्यकाल/मकर संक्रांति महोत्सव/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू के मौके पर बेंगलूरू, चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद आंद्रप्रदेश और तेलंगाना में भी बैंकों का अवकाश है। 16 जनवरी तिरुवल्लुवर दिवस और 17 जनवरी को उझावर थिरुनल के उपलक्ष्य में चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
 
22 जनवरी इमोइनु इरत्पा और 23 जनवरी को गान-नगाई के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे तो 25 जनवरी को थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी