कई बार हमें सफर के बारे में नियम और कानूनों की जानकारी न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रेल के सफर के बारे में। क्योंकि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के बाद भारतीय रेलवे ने अपने नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसके अनुसार अब वेटिंग टिकट पर यात्रा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है...
पहले जहां वेटिंग टिकट के जरिए भी लोग रेल का सफर कर सकते थे, लेकिन कोरोना महामारी के बाद नियमों में हुए बदलाव के कारण भारतीय रेलवे अब केवल उन्हीं लोगों को सफर करने की इजाजत दे रहा है, जिनके पास कंफर्म टिकट है।
लेकिन अगर आप ट्रेन में वेटिंग टिकट के सहारे सफर करने जा रहे हैं, तो भारतीय रेलवे आपसे एक बड़ा जुर्माना वसूल सकता है, वहीं अगर आप जुर्माना नहीं भर पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको जेल भी भेजा जा सकता है।
रेलवे के नए नियमों के अनुसार, वेटिंग लिस्ट की एक लिमिट तय की गई है। क्योंकि ट्रेन की वेटिंग लिस्ट एक स्थिति में कंफर्म होती है, जब कोई दूसरा शख्स अपनी कंफर्म टिकट कैंसिल कर दे। अत: इस लिमिट के आधार पर ही अपनी टिकट बुक करें।