केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने वर्ष 2021-22 के लिए रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्टों को दाखिल करने की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। विभाग ने आय का विवरण प्रस्तुत करने की तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। इससे पहले यह तारीख 31 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 की गई थी।