करदाताओं को बड़ी राहत, सरकार ने ITR की तारीख बढ़ाई

गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (20:56 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने आयकर दाताओं को बड़ी राहत देते हुए गुरुवार को ऐलान किया कि आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है कि करदाताओं को सर्वर संबंधी परेशानी के कारण भी रिटर्न दाखिल करने में परेशानी आ रही थी। 
 
कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने इससे पहले मई में इसे बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया था। वित्त मंत्रालय के मुताबिक सीबीडीटी ने वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्ट दाखिल करने की नियत तारीखें बढ़ा दी गई हैं। 
 
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने वर्ष 2021-22 के लिए रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्टों को दाखिल करने की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। विभाग ने आय का विवरण प्रस्तुत करने की तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। इससे पहले यह तारीख 31 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 की गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी