सावधान, बेकार हो जाएगी 3 बैंकों की चेकबुक, 1 अक्टूबर तक निपटा लें यह जरूरी काम

बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (08:20 IST)
नई दिल्ली। अगर आपका बैंक अकाउंट इन 3 बैंकों में हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। 1 अक्टूबर से आपकी चेकबुक बेकार हो जाएगी। ये 3 बैंक हैं इलाहाबाद बैंक, ऑरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया। 
 
यह 3 बैंकों को अन्य बैंकों में मर्ज कर दिया गया है। इलाहाबाद बैंक का मर्जर इंडियन बैंक में हुआ है। ऑरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्जर पंजाब नेशनल बैंक में हुआ है।
 
मर्जिंग के बाद ग्राहक को इसे समझने के लिए वक्त दिया गया था। अब 1 अक्टूबर से चेक बुक, आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड़ बेकार हो जाएंगे।
 
ग्राहक नई चेकबुक के लिए निकटतम बैंक ब्रांच में अप्लाय कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से भी नई चेकबुक की डिमांड की जा सकती है। 
 
इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ट्वीटर और SMS के माध्यम से पहले ही अपने ग्राहकों को सूचित कर चुके हैं। अत: इस काम को करने के लिए आपके पास 15 दिन का समय है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी