दिल्ली में मिलेंगे सस्ते घर, DDA बेंच रहा है 13,000 घर

बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (15:49 IST)
नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली में सस्ता घर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (DDA) पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर 13,000 फ्लैट की बिक्री करने जा रहा है।
 
स्‍पेशल हाउसिंग स्‍कीम 2021 में बिक्री से बचे फ्लैटों के लिए अब एक बार फिर आवेदन लिए जा रहे हैं। योजना के तहत कुछ हफ्ते पहले ड्रॉ निकाला गया था, जिसमें महज 5,227 खरीदारों को ही मकान अलॉट किए जा सके।
 
योजना के तहत कुल 18,335 फ्लैट का आवंटन किया जाना था। अब शेष बचे फ्लैट की बिक्री के लिए दोबारा मंत्रालय में आवेदन किया गया है। मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही ड्रॉ के जरिए फ्लैट आवंटित किए जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी