राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ की कीमत 1,318.12 रुपए प्रति किलोलीटर या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 91,856.84 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई। मुंबई में एटीएफ की कीमत 84,642.91 रुपए से बढ़कर 85,861.02 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई। विमान ईंधन की कीमतों में यह लगातार दूसरी मासिक वृद्धि है। इससे पहले एक नवंबर को दरों में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर (3.3 प्रतिशत) की वृद्धि की गई थी।