महंगाई की मार, अब 2 रुपए लीटर महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी का दूध

मंगलवार, 16 अगस्त 2022 (20:40 IST)
नई दिल्ली। देश में दूध सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल दूध के दाम में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इसके तहत दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। इस बीच मदर डेयरी ने भी बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला किया है।
 
अमूल दूध के दामों में 02 रुपए की बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा के दाम में इजाफा हो जाएगा।

गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली-NCR, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य जगहों पर दूध महंगा हो जाएगा। नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी।
Koo App
अब अमूल गोल्ड 62 रुपए प्रति लीटर, अमूल शक्ति 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल ताजा 50 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अब 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपए, अमूल ताजा की कीमत 25 रुपए और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपए होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी