नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने उसके नेटवर्क से बाहर के अस्पतालों में मातृत्व सेवाओं का लाभ उठाने वाली गर्भवती महिलाओं को निगम की योजना के तहत भुगतान किए जाने वाले प्रसूति व्यय को बढ़ाकर 7,500 रुपए करने का निर्णय किया है। अभी यह 5,000 रुपए है।
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जीवन यापन लागत सूचकांक में वृद्धि को देखते हुए प्रसूति व्यय बढ़ाने का निर्णय किया गया है। यह 5,000 रुपए से बढ़ाकर 7,500 रुपए किया गया है।