Facebook का धमाकेदार फीचर, ओरिजिनल टीवी कार्यक्रम बनाने की योजना

मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (15:29 IST)
लाइव फीचर की सफलता के बाद फेसबुक अब अनेक शैलियों की ओरिजिनल टीवी प्रोग्राम बनाने की सोच रहा है। वाल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक खबर के अनुसार फेसबुक अब कई स्टाइल में ओरिजिनल शो बनाएगा। इसमें खेल से लेकर साइंस, पॉप कल्चर, लाइफस्टाइल, गेमिंग शामिल हैं।

ALSO READ: Facebook ने तालिबान को बताया आतंकी संगठन, कहा- नहीं इस्तेमाल करने देंगे अपना प्लेटफॉर्म
 
फेसबुक की वीकली धारावाहिकों और शो को प्रसारित करने की भी योजना है। सकता है जिसका समय आधे घंटे तक का होगा। सोशल नेटवर्किंग फेसबुक इसके लिए भारी-भरकम कीमत देने के लिए तैयार है, जो हर एपिसोड के लिए 6 अंकों की रकम भी दे सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी