उल्लेखनीय है कि नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर आपत्तिजनक बयान दिया था। सीएम ठाकरे के स्वतंत्रता दिवस के भाषण का जिक्र करते हुए राणे ने कहा था कि मुख्यमंत्री को याद नहीं था कि देश की आजादी के कितने साल हो गए। वे पीछे मुड़ कर पूछ रहे थे। मैं वहां मौजूद होता तो उनके कान के नीचे थप्पड़ लगाता।