किसी भी हॉस्पिटल में हो सकेगा Cashless इलाज, Health Insurance को लेकर बड़ा बदलाव, Policy Holder को रखना होगा इन 3 बातों का ध्यान
Cashless Everywhere facility : अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस लिया है तो यह आपके लिए बड़ी खबर है। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल (GIC) ने कैशलेस एवरीव्हेयर मुहिम की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत पॉलिसीहोल्डर्स को इस बात की आजादी मिलेगी कि वे किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकें। अब कोई अस्पताल नेटवर्क का बहाना बना कर रोगी के इलाज से इंकार नहीं कर सकता है। इससे पहले इंश्योरेंस कंपनियां अपने नेटवर्क अस्पतालों की लिस्ट को जारी करती थी।
अभी क्या है व्यवस्था : हेल्थ पॉलिसी लेने वाले ग्राहक सिर्फ उसी अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जो बीमा कंपनी के नेटवर्क में शामिल होता है। अगर कोई अस्पताल कंपनी के नेटवर्क में शामिल नहीं है तो वहां इलाज कराने पर पॉलिसीधारक को पूरा पैसा खुद चुकाना पड़ता है।
पॉलिसी होल्डर को इन 3 बातों का रखना होगा ध्यान
अगर ऐसे अस्पताल में इलाज कराना है, जो कंपनी के नेटवर्क में नहीं है तो उसे 48 घंटे पहले अपनी बीमा कंपनी को इसकी जानकारी देनी होगी।