SBI, HDFC, ICICI ने FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें, जानिए कितना होगा फायदा
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाने जा रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक सहित देश के कई प्रमुख बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को बढ़ाया है।
ICICI ने बढ़ाई थीं दरें : 16 नवंबर को बैंक ने अपने एफडी ब्याज दर में बढ़ोतरी की थी। बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम के निवेश पर 30 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। इसके मुताबिक अब 7 दिन से 10 साल के निवेश पर 3 प्रतिशत से लेकर 6.60 प्रतिशत का ब्याज सामान्य नागरिकों के लिए और 3.50 से 7 प्रतिशत का ब्याज सीनियर सिटीजन को दिया जाएगा।