आप इस तरह कम कर सकते हैं अपने घर का बिजली बिल, अपनाएं ये टिप्स

सोमवार, 4 जुलाई 2022 (19:51 IST)
अगर आप किराए के मकान में रह रहे हैं तो वहां बिजली का बिल अलग से देना पड़ता है और मकान मालिक प्रति यूनिट के पैसे भी डबल लेता है। इसलिए अगर आप इस तरीके से बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।
 
कई लोग लाइटों को खुला छोड़ देते हैं। ध्यान रहे कि अगर आप घर से कहीं बाहर जा रहे हैं या फिर जिन लाइट की आपको जरूरत नहीं हैं, उन्हें बंद कर दें। बाथरूम या किचन में फालतू लाइट न जलाएं और जरूरत न होने पर स्विच बंद कर दें।
 
अगर आप किराए के घर के लिए एसी खरीदने जा रहे हैं तो आपको कोशिश करनी है कि 5 स्टार एसी ही लें, क्योंकि ये आपके बिजली के बिल को बेहद कम करने में मदद करते हैं। साथ ही 24 डिग्री के टेम्परेचर पर चलाने से बिजली का बिल काफी कम हो सकता है।
 
अगर आप घर में नहीं हैं या फिर कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं और ऐसे में आपको फ्रिज की जरूरत नहीं है तो इसे बंद करके जाएं। बल्ब, टीवी, कूलर और एसी आदि चीजों को जरूरत पड़ने पर ही चलाएं। बिना जरूरत के चीजों का इस्तेमाल न करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजली का बिल बेहद कम आए तो आपको एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करना चाहिए। ये बल्ब आपके बिजली के बिल को कम करने में काफी मदद कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी