ITR filing date extended : फिर बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख

मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (18:38 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष को लेकर कंपनियों के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 मार्च कर दी। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कर ऑडिट रिपोर्ट और 'ट्रांसफर प्राइसिंग ऑडिट' रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है।
यह तीसरा मौका है, जब कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2020-21 को लेकर आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ाई गई है। मूल रूप से कंपनियों के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी, वहीं 'ट्रांसफर प्राइसिंग' सौदों के लिए रिपोर्ट जमा करने की तारीख 30 नवंबर थी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि कोविड और विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जमा करने में करदाताओं और अन्य संबंधित पक्षों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए वित्त वर्ष 2020-21 (आकलन वर्ष 2021-22) के लिए आयकर रिटर्न तथा विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी