3 गुना बढ़े प्लेटफार्म टिकट के दाम, रेलवे ने बताया कारण क्यों लिया फैसला?
शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (17:56 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में हाल में की गई बढोतरी 'अस्थायी' है और कोरोनावायरस संक्रमण के कारण भीड़भाड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
कहीं-कहीं प्लेटफार्म के टिकट के दाम 3 गुना तक बढ़ गए हैं। हाल ही में कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपए तक बढ़ाई गई है।
रेलवे ने कहा कि कम दूरी वाली यात्रा के टिकट के दामों में बढ़ोतरी का भी मकसद महामारी के दौरान लोगों को गैर जरूरी यात्रा करने से रोकना है।
रेलवे ने कहा कि कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतों में हाल में की गई बढोतरी अस्थाई कदम है। इसका उद्देश्य भीड़भाड़ के जरिए संक्रमण को फैलने से रोकना है।