पॉलिसी के परिपक्व हो जाने पर पॉलिसीधारक को पहले मिल चुकी राशि की कटौती किए बगैर पूरी बीमित राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत न्यूनतम 2 लाख रुपए की बीमित राशि रखी जा सकती है जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। पॉलिसी शर्तों के मुताबिक इसे 90 दिनों के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चे के नाम पर लिया जा सकता है। इसी तरह अधिकतम उम्र सीमा भी 35 साल से लेकर 55 साल तक है।