मातृत्व वंदना योजना के तहत शादीशुदा महिलाओं को मिलेंगे 6 हजार रुपए

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (11:05 IST)
नई दिल्ली। सरकार की ओर से नागरिकों के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें महिलाओं के लिए भी कई योजना है जिनका लाभ महिलाएं आसानी से ले रही हैं। अब केंद्र सरकार ने शादीशुदा महिलाओं को बड़ी खुशखबरी देते हुए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने एक ऐसी स्कीम की शुरुआत की है जिसमें महिलाओं को सरकार 6,000 रुपए दे रही है।
 
आपको बता दें कि सरकार की इस स्कीम का लाभ केवल शादीशुदा महिलाएं ही ले सकती हैं। केंद्र सरकार ने शादीशुदा महिलाओं के लिए 'मातृत्व वंदना योजना' की शुरुआत 1 जनवरी 2017 में की है जिसमें सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है।
 
इस योजना का उद्देश्य देशभर में जन्म लेने वाले बच्चे को कुपोषण से बचाना है और अन्य किसी बीमारी से बच्चें पीड़ित न हो इसलिए सरकार गर्भवती महिलाओं को खाने-पीने मदद करने के लिए 6,000 रुपए दे रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी