नई दिल्ली। उमंग ऐप (Umang APP) पर ईपीएफओ (EPFO) से जुड़े पेंशन होल्डर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू हुई है। इस नई सुविधा के तहत अब कर्मचारी पेंशन योजना (Employees Pension Scheme - EPS) सदस्य उमंग ऐप पर कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत योजना प्रमाणपत्र के लिए अप्लाई कर सकेंगे। नई स्कीम ईपीएफओ के करीब 5.89 करोड़ से सदस्यों को फायदा मिलेगा।
एक कर्मचारी पेंशन स्कीम तभी पेंशन का हकदार होता है जब वह कम से कम 10 साल तक EPFO का सदस्य रहता है। नई नौकरी से जुड़ने के बाद योजना प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट करता है कि पिछली पेंशन योग्य सेवा को नए नियोक्ता के साथ प्रदान की गई पेंशन योग्य सेवा के साथ जोड़ दिया जाए, जिससे पेंशन लाभ बढ़ जाता है।