1. महंगी होंगी गाड़ियां : अगर आप नए साल में नई कार या दोपहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको महंगाई का झटका लगने वाला है। 1 जनवरी से कई कार कंपनियों द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दिए गए हैं। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एमजी मोटर, ह्युई मोटर्स, एमजी मोटर जैसी कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दामों को बढ़ाने का फैसला किया है। टू व्हीलर्स के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
3. बदलेगा लॉकर से जुड़ा नियम : रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बैंक लॉकर से जुड़े नई गाइडलाइन जारी की है। 1 जनवरी 2023 से ये नियम लागू होंगे। लॉकर के मुद्दे पर बैंक अब ग्राहकों के साथ मनमानी नहीं कर पाएंगे। अगर बैंक लॉकर में रखे सामान को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए बैंक की जवाबदेही होगी। बैंक और ग्राहकों के बीच एग्रीमेंट साइन किया जाएगा, जो 31 दिसंबर तक के लिए वैध रहेगा। बैंकों को लॉकर से जुड़े नियमों में बदलाव के बारे में ग्राहकों को सभी जानकारी SMS और अन्य माध्यमों से देनी पड़ेगी।
4. HDFC रिवॉर्ड्स पॉइंट्स में बदलाव : 1 जनवरी 2023 से क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट में बदलाव है। नए साल की शुरुआत से HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स में बदवाल करेगा। 1 जनवरी 2023 से नए नियमों के तहत रिवॉर्ड प्वाइंट की सुविधाएं दी जाएंगी।
5. एलपीजी के दामों में बदलाव : हर महीने रसोई गैस के दामों में बदलाव किया जाता है। इसमें कर्मिशियल और घरेलू रसोई गैस शामिल होती है। अब देखना है कि नए साल में सरकार जनता को महंगाई का झटका देती है या फिर दाम घटाकर राहत का तोहफा। 31 दिसंबर को तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों का मूल्यांकन किया जाएगा।