डेबिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल का भुगतान करने पर नहीं मिलेगा कैशबैक!

बुधवार, 10 नवंबर 2021 (09:52 IST)
नई दिल्ली। डेबिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल का भुगतान करने वालों को अब कैशबैक का फायदा नहीं मिलेगा। तेल कंपनियों ने 31 अक्टूबर से ही 0.75% का ऑफर बंद कर दिया है।
 
एक ट्वीट में कहा गया है कि सरकारी तेल कंपनियों के 0.75 फीसदी कैशबैक को बंद किया जा रहा है। इस नियम को 31 अक्टूबर से प्रभावी किया गया है। अब ग्राहक इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे।
 
केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क कम करने और देश के अधिकांश राज्यों द्वारा वैट घटाने के फैसले के बाद देश में पेट्रोल डीजल के दामों काफी कम हो गए हैं। माना जा रहा है कि तेल कंपनियों ने इसके बाद ही यह फैसला किया है।
 
तेल खरीदने पर कैशबैक देने की योजना नोटबंदी के बाद 2016 में डिजिटल करेंसी को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू की गई थी। इसका खर्च तेल कंपनियां ही उठा रही थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी