नई दिल्ली। कोरोना काल से पहले 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को रेल टिकट पर 50% की छूट मिलती थी। कोरोना काल में जब ट्रेनें बंद कर स्पेशल ट्रेनें चलाई गई तो इस छूट को खत्म कर दिया गया। बहरहाल रेल सेवाएं तो बहाल हो गई लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली ये छूट फिर से शुरू नहीं की गई। सरकार ने संसद में साफ कर दिया है कि वरिष्ठ नागरिकों अब यह छूट नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि केवल स्पेशल कैटगरी वाले लोगों को किराए में छूट की सुविधा दोबारा शुरू की गई है। इनमें 4 कैटेगरी के दिव्यांग, 11 कैटेगरी के मरीज और छात्र शामिल हैं। वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही खिलाड़ियों और अन्य कैटेगरी के यात्रियों के लिए यह सुविधा बहाल नहीं की गई है।