उत्तर रेलवे ने फिर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटाए, अब मात्र 10 रुपए ही चुकाने होंगे

शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (15:16 IST)
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने एक बार फिर से प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की कीमतें घटा दी हैं और अब आपको पहले की ही तरह प्लेटफॉर्म टिकट के लिए मात्र 10 रुपए ही चुकाने होंगे। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ डीसीएम रेखा शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि यूपी के कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपए कर दी गई हैं।
 
उन्होंने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई थीं जिसे अब कम कर दिया गया है। त्योहारों के दौरान यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म के टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं त्योहारों के बाद एक बार फिर से कीमत में कटौती कर दी गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी