अब घर बैठे बनेगा आधार कार्ड, UIDAI शुरू करेगी डोरस्‍टेप सर्विस

शुक्रवार, 10 जून 2022 (08:30 IST)
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था यूआईडीएआई (UIDAI) की डोरस्‍टेप सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है। इससे जल्द ही आप अपने दरवाजे पर आधार कार्ड सेवाएं प्राप्‍त कर सकेंगे। डाकिया आपकी स्पीड पोस्ट देने के अलावा जल्द ही आपके दरवाजे पर आधार सेवाएं प्रदान करेगा।
 
डाकियों के माध्‍यम से घर-घर जाकर आधार सेवा पहुंचाई जाएगी। यूआईडीएआई ने कहा कि वह अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 48,000 डाकियों को देश के दूरदराज के हिस्सों में घर-घर जाने और आधार नंबर को मोबाइल नंबरों से जोड़ने, विवरण अपडेट करने, इसके साथ ही नए आधार का नांमाकन करने की सुविधा देगा। इस सुविधा के तहत दूरदराज के क्षेत्र में रह रहे लोगों को जोड़ा जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी