फिलहाल यह सीमा 2 हजार रुपए है। ऐसे में भुगतान करते समय पिन डालने की आवश्यकता नहीं होती है। RBI ने बैंकों में राशि हस्तांतरित करने के तकनीकी तरीके रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को 24 घंटे जारी रखने की सुविधा का भी ऐलान किया है। अभी RTGS की सुविधा सिर्फ कार्यदिवस पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होती है।