काम की खबर, अब रेलवे स्टेशन पर बनेंगे PAN और AADHAR

रविवार, 6 मार्च 2022 (10:11 IST)
नई दिल्ली। रेलवे स्‍टेशन पर आपने ट्रेन की टिकट तो बुक कराई होगी लेकिन अब यहां पैन और आधार कार्ड भी बनवाया जा सकेगा। आप यहां से इनकम टैक्‍स रिटर्न भी फाइल करा सकेंगे। देश के 200 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी।
 
रेल प्रशासन की ओर से यात्री सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे की संस्था रेलटेल अब स्टेशनों पर रेलवायर साथी कीयोस्क लगाने जा रही है। इन कीयोस्क के माध्यम से यात्री ट्रेन का टिकट बुक कराने के साथ-साथ हवाई जहाज की टिकट भी बुक करा सकेंगे।
 
इसके अलावा, आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकेगा। मोबाइल रिचार्ज की भी सुविधा मिलेगी। इस बहुउद्देश्यीय कीयोस्क के माध्यम से यात्री अपना इनकम टैक्स रिटर्न तक फाइल कर सकेंगे। आने वाले दिनों में इसमें अन्य सेवाओं को भी शामिल किए जाने की योजना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी