केन्द्रीय कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि उनका विभाग पेंशनभोगियों के मामले में डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए पेंशनभोगियों द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।