विभागीय सूत्रों की मानें तो सरकार के पास इस तरह का प्रस्ताव विचाराधीन है। इसको लेकर बैठकें भी चल रही हैं। यदि इस पर सहमति बनती है तो पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा। इस संबंध में पहले सरकार की तरफ घोषणा की जाएगी और फिर नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके बाद सरकार द्वारा निर्धारित अवधि के अनुसार बढ़ी हुई पेंशन दी जाएगी।
दरअसल, विभिन्न मजदूर संगठनों द्वारा इस आधार पर पेंशन राशि 5000 रुपए तक करने की मांग की गई थी, इस दौर में 1000 रुपए की राशि किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत कम है।