पीएम मोदी द्वारा फरवरी 2016 में शुरू की गई इस फसल बीमा योजना के तहत, ऋण लेने वाले किसानों के लिए यह बीमा कवर लेना अनिवार्य रखा गया था। मौजूदा समय में, कुल किसानों में से 58 प्रतिशत किसान ऋण लेने वाले हैं।
तोमर ने कहा कि बीमा कार्यक्रम में 30 प्रतिशत खेती योग्य क्षेत्र को शामिल किया गया है। मंत्री ने कहा कि 60,000 करोड़ रुपए के बीमा दावे को स्वीकृति दे दी गई है, जबकि 13,000 करोड़ रुपए का प्रीमियम एकत्र किया गया है।