Medicine Price : नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की बैठक में डायबिटीज, हार्ट जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज करने वाली 54 दवाओं के दाम घटा दिए गए हैं। 8 विशेष दवाओं को दाम भी कम हुए हैं। इस फैसले से महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिली है।
एनपीपीए के इस फैसले से डायबिटीज, हार्ट और कान से जुड़ी दवाओं के साथ ही एंटीबायोटिक, विटामिन डी, मल्टी विटामिन के दाम कम हुए हैं। बाजार में जल्द ही ये दवाएं कम दामों पर उपलब्ध हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि एनपीपीए एक सरकारी रेगुलेटरी एजेंसी है जो देश में बिक रहीं जरूरी दवाओं के दाम का निर्धारण करती हैं। पिछले महीने भी 41 जरूरी दवाओं और 6 स्पेशल दवाओं के दाम कम किए गए थे। इसमें शुगर, हार्ट, लिवर, एंटासिड, इन्फेक्शन, एलर्जी, मल्टीविटामिन, एंटीबायोटिक्स समेत 41 दवाएं शामिल थीं।